Friday, August 24, 2012

सिनेमा में काम करने बाले कलाकारों पर सेवा कर.


सिनेमा में काम करने बाले कलाकारों पर सेवा कर.

१ जुलाई २०१२ से सिनेमा में काम करने बाले कलाकारों द्वारा प्रदान की जाने बाली सेवाओ को  सेवा कर के दायरे में रखा गया है, अब सिनेमा में काम करने बाले कलाकारों को 12.36% का सेवा कर का भुक्तान करना होगा, सेवा कर में हुए नए बदलाव के अनुसार अब सभी प्रकार की सेवाओ पर जो की नकारात्मक सूचि एवं छूट प्राप्त सूचि में नहीं आते है उनको सेवा कर का भुक्तान करना अनिवार्य होगा, यह सेवा प्रदाता की वैधानिक दयित्व होती है की वह सेवा प्राप्त करने बाले से सेवा कर की राशि को प्राप्त करे और उसका भुक्तान सरकार को करे,

छोटे सेवा प्रदाता को प्रदान को सामान्य छूट प्रदान किया गया है, जो वित्त वर्ष में कुल दस लाख तक की सेवा प्रदान करता है उसे छोटा सेवा प्रदाता कहा जाता है

इस बात को Mr. S S Palanimanickam (Minister of State for Finance) ने राज्य सभा में उठे प्रश्न के अपने लिखित जबाब में दिया है I   

2 comments:

  1. After some it may be new tax rule is comes that how
    much time we spend on the internet and use
    Facebook/ Twitter etc ...............

    ReplyDelete