GST

GST की नई दर, (GST RATE ON SERVICES)

GST की नई दर 


संभावित तिथि 1 जुलाई 2017 से GST लागू होने को लेकर हुई GST काउन्सिल की बैठक में सेबाओ पर लगने बाले दर का निर्धारण किया गया है I 
इसमें 4 दरें निर्धारित की गयी है 5%, 12%, 18% और 28%


सर्विस पर इनपुट क्रेडिट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है


फ्लिपकार्ट जैसी इ-कॉमर्स कम्पनीयों को आपूर्तिकर्ता को भुगतान करते समय 1 प्रतिशत कर की कटौती कर सरकार के पास जमा करना होगा I


इन सेवाओ पर GST की छुट रहेगी I


1.  शिक्षा सेवाएँ
2.  स्वास्थ्य सेवाएँ
3.  गैर-एसी (NON-AC) रेलवे यात्रा सेवा
4.  मैट्रो, लोकल ट्रेन  सेवा
5.  हज सहित धार्मिक यात्रा सेवा
6.  1000 रूपये  दैनिक किराये वाले होटल या लॉज के रूम


5 % की दर इन सेवाओं पर लागु होगा


1. एसी श्रेणी की रेलवे यात्रा
2. एप आधारित ओला, उबर जैसी ट्रांसपोर्ट सेवाएं  (फ़िलहाल 6% लगता है )
3. इकोनॉमी श्रेणी की हबाई यात्रा (विजनेस श्रेणी पर 12%)
4. 50 लाख तक की सालाना कारोबार करने बाले रेस्तरां में खाना
5. अखवारो में विज्ञापन सेवा
6. सामान भेजना (ट्रांसपोर्ट सेवा)


12  % की दर इन सेवाओं पर लागु होगा


1. बिजनेस श्रेणी हबाई यात्रा
2. गैर एसी रेस्तरां
3. 1000 से 2500  रूपये दैनिक किराये बाले होटल रूम


18  % की दर इन सेवाओं पर लागु होगा


1. दूरसंचार सेवाए (मोबाइल, टेलीफोन इत्यादि )
2. वित्तीय सेवाए
3. शराव परोसने वाली रेस्तरां
4. 2500 से 5000 रूपये किराये बाले होटल के रूम

28  % की दर इन सेवाओं पर लागु होगा


1. फाईब स्टार होटलों के रेस्तरां  में खाना
2. जुआ और सट्टा
3. 5000 से अधिक किराये बाले होटल
4. सिनेमा सेवाए (फ़िलहाल इस पर 40-50 %  टैक्स लगता है, हालांकी राज्य इसपर स्तानिये मनोरंजन कर लगा कर राजस्व वसूली कर सकती है )


सोना, बायो डीजल, बीडी, सिगरेट, फुटवियर, टेक्सटाइल की दरो पर कोई फैसला अभी नहीं हुआ है I इनकी डॉ 3 जून को दिल्ली में होने वाली बैठक में तय होगी

No comments:

Post a Comment